
दाउदनगर थाना क्षेत्र के बेलाढ़ी गांव में मारपीट की घटना में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए ।घायल होने वालों ने बेलाढ़ी गांव निवासी रूबी देवी एवं संतोष राम शामिल हैं। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है। दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में बाहर कर दिया है। घायल संतोष राम ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट किया घटना घटी है। वह बाजार से लौटकर वापस अपने घर जा रहे थे तो उनके घर के पास ही उनके साथ मारपीट किया गया।दाउदनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने पीएचसी में पह़ुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली। वहीं मारपीट की घटना में घायल दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो एक बार फिर से पीएचसी की लापरवाही देखने को मिली।सोमवार की शाम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई चिकित्सक नहीं थे। जानकारी मिली कि जिन चिकित्सक की ड्यूटी थी, वे कहीं ट्रेनिंग में चले गए हैं। कुछ देर बाद डॉ. वसीम रजा को बुलाया गया ,जिन्होंने दोनों घायलों का इलाज किया और प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में रेफर कर दिया।