
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा समिति द्वारा डीजे नहीं बजाया जाएगा।अगर डीजे बजाते कोई पकड़े जाते हैं तो डीजे को जब्त करते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूजा कमेटियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। अगर पहले से लाइसेंस बना हुआ है तो संबंधित पूजा कमिटियां लाइसेंस का रिन्यूअल करा लें और जिनका लाइसेंस नहीं बना हुआ है, वे लाइसेंस के लिए आवेदन दें। इस मौके पर भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेई,दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद एवं जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण कुमार उर्फ नंहकु पांडेय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यमुना प्रसाद स्वर्णकार, पूर्व मुखिया जगदीश सिंह, करमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, पूर्व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, दिनेश प्रसाद, नंदकिशोर चौधरी ,जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड सचिव रवि रंजन कुमार ,संजय प्रसाद उर्फ चुन्नू, दीपक मनोहर, मुकेश गुप्ता, सरयू सिंह आदि उपस्थित थे।