
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दाउदनगर अनुमंडल प्रशासन द्वारा परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया गया ।पूर्वाहन 10:20 पर प्रभारी एसडीओ एवं डीसीएलआर राहुल कुमार ने झंडोत्तोलन किया। भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा एवं बिहार पुलिस द्वारा किया गया झंडोत्तोलन के बाद अपने संदेश में प्रभारी एसडीओ ने सरकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए उनका लाभ उठाने पर बल दिया उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था तब जाकर हमारा देश आजाद हुआ और 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ उन्होंने जल जीवन हरियाली स्वच्छ भारत मिशन नशा मुक्ति दहेज विवाह उन्मूलन बाल विवाह उन्मूलन आदि पर भी प्रकाश डाला। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की चर्चा की बात बात पर लोगों से सड़क जाम न करने की अपील की ।इस मौके पर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी पुलिस इंस्पेक्टर शंभु यादव, बीडीओ जफर इमाम,सीओ स्नेह लता देवी आदि उपस्थित रहें।वहीं झांकियों का प्रदर्शन किया गया।विभिन्न प्रकार की समसामयिक विषयों पर झांकिया निकाली गई।प्रथम पुरस्कार भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज को मिला।इससे पहले अन्य सरकारी व निजी संस्थानों में झंडोतोलन किया गया।
