
सीमावर्ती जिला रोहतास के डेहरी में आयोजित होने वाले सोन महोत्सव में शामिल होने को लेकर दाउदनगर चावल बाजार में गुरूवार की रात बैठक की गयी। इस महोत्सव का आयोजन वहां की संस्था सोन कला केंद्र कर रही है। आगामी 18 मार्च की रात नृत्य और 19 मार्च की सुबह झांकी प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बैठक में चर्चा की गयी। उक्त संस्था के उपाध्यक्ष उपेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन की रूप रेखा बतायी गयी। औरंगाबाद और रोहतास जिले का कोइ भी नृत्य कलाकार और झांकी निकालने वाले कलाकार इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। श्री कश्यप ने बताया कि दाउदनगर के कलाकारों ने काफी रूचि दिखाई। सामाजिक-राजनीतिक-सांस्कृतिक और धार्मिक-पौराणिक मुद्दों पर लोग झांकी निकालेंगे। महत्वपूर्ण है कि झांकी निकालने में दाउदनगर के कलाकारों का कोई जवाब नहीं है। इलाके में इसकी ख़ास पहचान गणतंत्र दिवस और जिउतिया के अवसर पर निकाले जाने वाली झांकियों के कारण है। बैठक में भारती क्लब के राजू भारती, विद्यार्थी क्लब के चन्दन कसेरा,प्रिंस कुमार (बालक भारती क्लब), अजय मिस्त्री(अजय न्यू क्लब),टीम इंडिया के बैजू कुमार, चन्दन कुमार (नव युवक संघ),अशोक कुमार(अंदाज अपना अपना),रवि कुमार, बबलू कुमार, अशोक कुमार, संजय तेजस्वी, मास्टर भोलू, बबलू जय प्रशान्त, आर्य अमर केशरी बैठक में उपस्थित रहे।