
भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत बालिका इंटर स्कूल में कार्यशाला का आयोजन कर स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को भूकंप से बचाव के तरीके बताए गए ।मॉक ड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गई. राज्य आपदा योजना बल(एसडीआरएफ) के सब इंस्पेक्टर रामरतन प्रसाद के नेतृत्व में पटना से पहुंची टीम ने भूकंप के बचाव के उपाय बताए।बताया गया कि मकान भूकंप रोधी होना चाहिए. गुणवत्तापूर्ण सामान ही मकान में लगाना चाहिए ।भूकंप के दौरान” झुको,ढको, पकड़ो” के सिद्धांत का पालन करना चाहिए। यदि आप घर के अंदर हैं तो किसी मेज या मजबूत फर्नीचर के नीचे झुकें और एक हाथ से सिर को कवर करें और दूसरे हाथ से फर्नीचर को पकड़े। असुरक्षित भारी वस्तुओं से दूर रहें .बाहर की तरफ न भागें। यदि आप घर के बाहर है तो खुले मैदान की ओर दौड़े।मकान, ऊंची दीवार, विद्युत तार आदि जैसी संरचनाओं से दूर भागें,जो गिर सकते हैं।यदि आप किसी ऊंचे मकान के नजदीक या संकीर्ण सड़क पर हों तो पोर्च,ओसारा या चौखट के नीचे आश्रय लें. यदि आप सभागार,स्टेडियम, पांडाल में हैं तो बाहर की तरफ न भागें।अपनी जगह पर रहते हुए अपने सिर को हाथ से ढक लें और झटके रुक जाने तक धैर्य बनाए रखें। भूकंप के झटके रुक जाने के बाद अपना धैर्य और संयम बनाए रखें और प्रभावित व्यक्तियों की मदद करें। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में एसडीआरएफ के कॉन्स्टेबल धीरज कुमार, नवीन कुमार, विवेक साहनी, संतोष कुमार ,प्रेम राज, अजीत कुमार के द्वारा भूकंप से बचाव के बारे में बताया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने भी कार्यशाला में भाग लिया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, बीआरपी मोहम्मदेन ऐनुल हक ,बालिका इंटर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ.सत्येंद्र कुमार राय के अलावे विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
