
पल्स पोलियो अभियान में सुपरवाइजरों द्वारा कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन शाम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले ब्रीफिंग का बहिष्कार किया गया।सोमवार की शाम भी इनके द्वारा बहिष्कार किया गया ।सुपरवाइजर श्रीनिवास, कुमार बसंत कुमार आदि का कहना है कि आंगनबाड़ी सेविका, समाजसेवी एवं पल्स पोलियो अभियान में कार्य करने वाले अन्य लोगों को पांच दिनों का कार्य करने के बदले 450 यानी प्रतिदिन 75 की दर से दिया जा रहा है।आशा कार्यकर्ताओं को इसी कार्य के लिए छह दिनों का एक सौ रूपया प्रतिदिन की दर से कोई छह सौ रुपए दिए जा रहे हैं।जबकि दोनों का कार्य समान है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं समाजसेवियों को भी 100 की दर से मानदेय दिया जाए।पर्यवेक्षकों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यतींद्र प्रसाद से भी मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया। इनका कहना था कि वह पल्स पोलियो अभियान में कार्य कर रहे हैं लेकिन ब्रीफिंग का बहिष्कार करेंगे।इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.यतींद्र प्रसाद ने कहा कि पर्यवेक्षकों की मांग से वरीय स्तर पर अवगत करा दिया जाएगा।