दाउदनगर पुलिस ने शहर के वार्ड संख्या स्थित नालबंद टोली मुहल्ले के एक घर से 13 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा। दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा वार्ड संख्या आठ स्थित नालबंद टोली निवासी धनंजय चौधरी के घर में छापेमारी की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि उसके द्वारा घर में शराब रखकर बिक्री किया जाता है ।सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी किया तो घर के उत्तर पश्चिम वाले कमरे में उजला रंग के प्लास्टिक के झोला में रखा हुआ 180 एम एल का 12 बोतल और 375 एम एल का एक बोतल शराब बरामद किया गया। इस संबंध में धनंजय चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।