
राजद के प्रदेश सचिव अरविंद यादव ने मानव श्रृंखला को विफल करार देते हुए कहा कि आम जनता के पैसे की बर्बादी हुई है।करीब एक महीना से पूरी सरकारी मशीनरी का उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ठाकुर बिगहा से लेकर दाउदनगर तक घूम कर देखा। मानव श्रृंखला पूरी तरह फेल दिखाई दिया। राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने भी मानव श्रृंखला को विफल करार देते हुए कहा कि सभी जगह लाइन में काफी गैप देखने को मिला। आम जनता ने मानव श्रृंखला को पूरी तरह नकार दिया है। किसी भी रोड में मानव श्रृंखला पूरी तरह बना हुआ नहीं दिखा
हर जगह गैप दिखाई दे रहा था ।आम जनता बेरोजगारी जैसी समस्याओं से त्रस्त है। रोजगार के नए अवसर उत्पन्न नहीं किए जा रहे हैं।राज्य सरकार द्वारा नई बहालियां नहीं की जा रही है और मानव श्रृंखला के नाम पर आम जनता के पैसे की बर्बादी की जा रही है, जिसे जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। राजद नेता अरुण यादव समेत कई ने इसे विफल बताया।वहीं शिक्षक अंबुज कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के बहिष्कार के कारण मानव श्रृंखला पूर्ण रूप से सफल नहीं कहा जा सकता है ।नियोजित शिक्षकों ने बिहार सरकार को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है। अब सरकार को नियोजित शिक्षकों से बात कर उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने की पहल करनी चाहिए ।मुख्य सड़कों और अन्य सड़कों में श्रृंखला पूर्ण रूप से नहीं बन पाया। पटना रोड में नीमा मोड़ के बाद श्रृंखला टूटी हुई पाई गई।