
जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन विषय पर मनाया गया मानव श्रृंखला । 11:30 बजे से 12:00 बजे तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया करीब 49 किलोमीटर की परिधि में मानव श्रृंखला बनाई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने मानव श्रृंखला में 96 हजार मानव बल के शामिल होने का दावा किया है।बीडीओ ने बताया कि मुख्य मार्ग की लंबाई 26 किलोमीटर थी और उप मार्ग की लंबाई 23 किलोमीटर थी। मुख्य मार्ग में एक 61,363, वार्ड स्तर पर बनाई गई मानव श्रृंखला में 18517 एवं विद्यालय परिसर में भाग लेने वाले पाली से चौथी कक्षा तक के बच्चों की संख्या 16120 रही ।इस प्रकार 96 हजार मानव बल ने मानव श्रृंखला में भाग लिया। इधर दाउदनगर प्रखंड के एनएच 139 स्थित औरंगाबाद पटना मुख्य पथ पर लंबी मानव श्रृंखला देखने को मिली। हालांकि कहीं-कहीं पर लाइन टूटा हुआ भी दिखा। बाजार रोड में भी यही स्थिति देखने को मिली।गोह-गया रोड में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिल रही थी। भखरुआं मोड़ पर काराकाट सांसद महाबली सिंह स्वयं मानव श्रृंखला में खड़े थे।विद्या निकेतन,नव ज्योति शिक्षण केंद्र,ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र,विवेकानन्द समेत कई निजी विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं लाइन में लगे थे।

