जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन विषय पर रविवार को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर डीएम राहुल रंजन महिवाल द्वारा दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में मानव श्रृंखला के जोनल ,सेक्टर एवं सब सेक्टर पदाधिकारियों का अनुमंडल स्तरीय ब्रीफिंग किया गया।संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली पर भावी पीढ़ी का भविष्य टिका हुआ है।शनिवार की शाम सबसे महत्वपूर्ण शाम है ।गांव में चौपाल लगाकर लोंगो को समझाना है कि पेड़ पौधा बचाना है।आहर पाइन को अतिक्रमणमुक्त बनाना है। रविवार को यातायात बंद रहेगा। अपना-अपना एक -एक सौ मीटर की परिधि पर सुबह नौ बजे के पहले पहुंच जाइए ।लोगों को समझाइए कि आपका आधा घंटा का समय आपकी जिंदगी को खुशनुमा बना देगा ।दो हेलीकॉप्टर औरंगाबाद में घूमेगा ।ड्रोन भी घूमेगा। जितनी मजबूती से अपने हाथ को दूसरे से बांधे रहिएगा उतना बेहतर मानव श्रृंखला बनेगा। अपनी रोड अपनी मिट्टी के लिए काम करना है ।12 बजे मानव श्रृंखला समाप्ति के बाद मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं लोगों को घर तक पहुंचा देना है।वापस घर लौटने के बाद जो संतोष होगा उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं ।यह ऐसा काम है जो हम सबकी जिंदगी बदल देगा।बहिष्कार वालों के बहकावे में मत आइएगा।समाज को कुरीतियों से बचाने का बेहतर अवसर है। इस मौके पर दाउदनगर के डीसीएलआर राहुल कुमार ,एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम समेत चारों प्रखंडों के बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारी तथा मानव श्रृंखला के जोनल, सेक्टर एवं सब सेक्टर पदाधिकारी मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन कपिलेश्वर विद्यार्थी ने किया ।