
दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ पर बीती रात तीन अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली, जिससे व्यवसायियों में दहशत व्याप्त हैं।व्यवसायियों को चोरी की घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह में मिली, जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस को पहुंचने में हो रहे विलंब को देखते हुए आक्रोशित होकर स्थानीय व्यवसायियों ने सड़क को जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा, जिसके बाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर सड़क जाम को समाप्त कराया। मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने पुरुषोत्तम कुमार के एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 88 हजार नगद,लैपटॉप,रामलखन सिंह के आलू दुकान से 80 हजार नगद समेत अन्य संपत्ति एवं सोनू कुमार के अंशिका मेडिकल हॉल से लैपटॉप समेत करीब 50 हजार की संपत्ति चुरा रली चुरा ली।सूचना मिलने के करीब चार घंटे के बाद पहुंची। दाउदनगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मेहता ने समझा बुझाकर जाम को हटाया इसके बाद लगभग पांच से सात प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा का जांच किया गया लेकिन अभी तक इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पा रही है। पुलिस अपने स्तर से तहकीकात में जुट गई है गौरतलब हो कि चोरी की घटना शहर में इन दिनों बढ़ गई है जिससे व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है।
