पुराना शहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केन्द्र में जल जीवन हरियाली को लेकर संकल्प सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय के जूनियर कक्षा के छात्राएं सम्मिलित हुए ।सभी ने एक साथ मिलकर संकल्प लिया। संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक सह सम्पूर्णानन्द एजुकेशनल एन्ड सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट के सचिव डॉ चंचल कुमार ने कहा की जीवन के लिए जल एवं स्वच्छ वातावरण होना अतिआवश्यक है। हमारा पर्यावरण बिल्कुल असंतुलित हो गया है जो युवाओं के लिए चुनौती है। हम सभी युवा मिलकर इस वसुन्धरा को फिर से स्वर्ग बनाने के लिए संकल्पित होगें तभी हमारा जीवन बच सकता है। उन्होंनें सभी बालिकाओं को 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला में भाग लेने को कहा।विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने पर्यावरण की रक्षा करने एवं धरा को हरा भरा करने को ले प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। वहीं जल ,जीवन एवं हरियाली अभियान के तहत सभी आभिभावको की भी भागीदारी सुनिश्चित कराने की बात शिक्षकों द्वारा कही गई। निदेशक ने कहा कि बारिश में 30 से 40 फीसद तक की कमी आ गई है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वह पर्यावरण की रक्षा करे।सभी ने मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि अब वो वक्त आ गया है कि हम सभी नहीं संभले तो आने वाला कल सृष्टि पर ही संकट पैदा कर देगा। जीवन को बचाने के लिए जल एवं हरियाली परम आवश्यक है। संकट को समाप्त करने की दिशा में सभी को इमानदारी से आगे आने की आवश्यकता है। सभी को एकजुट होकर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में शामिल होकर यह संकल्प लेना है।इस मौके पर संस्था के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहें।