: दाउदनगर के बंदियों द्वारा अच्छा खाना नहीं देने का आरोप लगाते हुए दो दिनों से भूख हड़ताल पर होने की सूचना मिल रही है। ।प्राप्त जानकारी के अनुसार उप कारा में लगभग 78 बंदी भूख हड़ताल पर है बंदियों का आरोप है कि जेल के अंदर जेल मैनुअल का पालन नहीं किया जा रहा है ,खाना काफी खराब होता है। सूत्रों ने बताया कि बंदियों का आरोप है कि एक हवलदार द्वारा उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है ।मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है, जिसके कारण बंदियों की तबीयत बिगड़ जाती है ।बंदियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होगी,तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।पूछे जाने पर जेल अधीक्षक उदय कुमार ने गुरुवार से भूख हड़ताल की पुष्टि करते हुए बताया कि पांच दिन पहले बंदियों से उनकी शिकायतों के बारे में पूछा गया था ,लेकिन किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की थी।गुरुवार से बंदी भूख हड़ताल पर हैं, जिनसे वार्ता करने का प्रयास किया जा रहा है।