बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(ग़प गुट)के राज्य उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर औरंगाबाद जिले में कार्यरत कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण आदेश को स्थगित करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि कार्यपालक सहायकों को बहुत ही अल्प मानदेय मिलता है तथा कई सारी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। अल्प मानदेय में ही बहुत ही परेशानियों एवं कठिनाइयों को झेलकर कार्यपालक सहायक अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इतने कम मानदेय में अपना और अपने परिवार के साथ जीवन यापन करने के बावजूद कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा होता है। जिला पदाधिकारी द्वारा 13 जनवरी को डीआरडीए के सभी कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि पटना हाईकोर्ट के आदेश एवं बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कार्यपालक सहायक का पद स्थानांतरणीय नहीं है।इनका स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण तत्काल स्थगित करने का अनुरोध डीएम से किया है।