
वार्ड संख्या 13 स्थित कूचा गली में अभी तक बिजली पोल नहीं गाड़े गए हैं।बिजली के सर्विस तार गली की सड़क पर झूलते रहते हैं, जिससे कभी भी किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है ।स्थानीय लोगों ने बताया कि कुचा गली मुहल्ले में आज तक बिजली पोल नहीं गाड़ा गया है, जिसके कारण घरों में बिजली चावल बाजार के बिजली पोल से सर्विस तार के द्वारा खींची गई है ।लंबी दूरी होने के कारण सर्विस तार इस गली की सड़क पर झूलते रहते हैं, जिनमें से कई घरों के सर्विस तार बहुत पुराने भी हो चुके हैं और बीच से कट भी चुके हैं।इससे लोगों को आवागमन करने में भी परेशानी होती है। इसी गली की सड़क पर बच्चे खेलते-कूदते रहते हैं।स्थानीय निवासी रंजय आर्य ने बताया कि करीब तीन-चार महीना पहले बिजली विभाग द्वारा गली में कुछ बिजली पोल लाकर रख दिया गया है, लेकिन उसे भी अभी तक गाड़ा नहीं गया है और न ही इस संबंध में कोई स्पष्ट बताने को तैयार है।बिजली आज लोगों की जरूरत बन गई है ,जिसके कारण लंबी दूरी से बिजली पोल से सर्विस तार खींचकर घरों तक बिजली पहुंचाया गया है। यह स्थिति दाउदनगर शहर के मुख्य बाजार स्थित कूचा गली मु