शादी का झांसा देकर एक युवती का करीब 11 वर्षों तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। जब युवती द्वारा आरोपित पर शादी का दबाव बनाया गया तो आरोपित ने युवती को दाउदनगर बुलाकर अपने दोस्तों के साथ शारीरक संबंध बनाने का दबाव बनाया और युवती के इंकार करने पर उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। युवती रोहतास जिले के एक गांव की रहने वाली है,जबकि नामजद अभियुक्त 45 वर्षीय ध्रुव कुमार दाउदनगर थाना क्षेत्र के केरा गांव का रहने वाला है।नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।युवती द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा गया है कि वह वर्ष 2008 में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करती थी और वहीं उसकी मुलाकात ध्रुव कुमार से हुई, जिसने प्रेम का नाटक कर उसका यौन शोषण किया। शादी का प्रलोभन देकर उसे बरगलाता रहा। यौन शोषण का विरोध करने पर बलात्कार भी करता था और शादी का प्रलोभन देता रहता था।आरोपित द्वारा कहा गया था कि वह जब भी शादी करेगा तो उसी उसी युवती से करेगा। युवती ने प्राथमिकी में कहा है कि उसके झूठे आश्वासन से तंग आकर आठ दिसंबर 2019 को उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने उसे दाउदनगर बुलाया और मोटरसाइकिल से अपने गांव केरा ले जाने लगा और नहर के बीच रास्ते में अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव युवती पर बनाया, जिसका युवती ने विरोध किया तो नहर पर दाउदनगर और केरा के बीच आरोपित ने गला दबाकर उसका जान मारने की कोशिश की तो राहगीरों ने उसकी जान बचायी।