अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में 26 जनवरी( गणतंत्र दिवस) की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन डीसीएलआर राहुल कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें झंडोत्तोलन का समय निर्धारण किया गया।समय निर्धारित करते हुए कहा गया कि मुख्य समारोह परेड ग्राउंड में होगा ,जहां 10:20 बजे एसडीओ द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। प्रखंड कार्यालय में आठ बजे, कोषागार में 8ः5 ,बाल विकास परियोजना कार्यालय में 8:10 बजे, अनुमंडल अस्पताल में 8:20 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 8:40 बजे ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 8:50 बजे ,अवर निबंधक कार्यालय में 8:55 बजे, अग्निशामक कार्यालय में नौ बजे, विधि संघ में 9:05 बजे ,दाउदनगर थाना में 9:25 बजे, नगर पर्षद कार्यालय में 9:30 बजे, टाउन हॉल में 9:45 बजे एवं उपकारा में 10:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। हर वर्ष के गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता को इस बार रद्द कर दिया गया है।बताया गया कि भीषण ठंड के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है और भविष्य में इसके बारे में निर्णय लिए जा सकते हैं ।झांकी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया और निर्णायक एवं प्रतियोगिता आयोजन समिति का चयन किया गया ।बताया गया कि जल जीवन हरियाली विषय एवं नल जल योजना पर प्रतिभागी संस्थाओं द्वारा झांकी की प्रस्तुति की जाएगी। इस मौके पर अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ,जेल अधीक्षक उदय कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी रविंद्र कुमार, विद्या निकेतन के प्रशासक संदीप कुमार, स्काउट एंड गाइड के अनुमंडल संचालक सुरेंद्र कुमार सिंह, विवेकानंद मिशन स्कूल के शिक्षक ब्रजेश कुमार, मोहम्मद रुस्तम आलम ,प्रबुद्ध भारती के मास्टर भोलू,संजय तेजस्वी आदि उपस्थित थे।