
औरंगाबाद डीएम राहुल रंजन महिवाल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट तरार मैदान पर 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन विषय पर लगने वाली मानव श्रृंखला को लेकर आयोजित जन जागरूकता सभा को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि औरंगाबाद जिले में 498 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है ,जिसमें करीब 8 लाख से भी अधिक लोग शामिल हो रहे हैं। हमें खड़े होकर यह दिखाना है कि जल जीवन हरियाली के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं।जल जीवन हरियाली है तो जीवन है।पूरा बिहार बदलाव के पथ पर तेज गति से अग्रसर रहेगा। डीएम ने कहा कि 61 हजार 363 लोग शामिल होंगे मानव श्रृंखला में ।हमें शाश्वत विकास करना है।भू गर्भीय जल का संरक्षण करना है.पौधा लगाना होगा।यदि एक पेड़ काटते हैं तो दस गुणा पौधा लगाएं।बिजली की बचत करें।सब कुछ जल जीवन हरियाली में है।अपने जीवन को बचाने के लिए जल जीवन हरियाली जरुरी है।आग्रह है कि राजनीतिक दलों का मतभेद पूर्वाग्रह इसमें न लाएं,बहिष्कार न करें।सोच को उदार रखिए। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए विस्तार पूर्वक जल जीवन हरियाली के बारे में बताया।जल के महत्व को बताया और स्पष्ट तौर पर कहा कि जल है तो जीवन है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। इसलिए जीवन को बचाए रखने के लिए 19 जनवरी को एक नई इबारत लिखनी है।
