
दाउदनगर अनुमंडल के डीलरों की आपात बैठक बाजार समिति परिसर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला सचिव एवं प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें डीलरों ने अनुमंडल प्रशासन पर दमनात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के दबाव के आगे डीलर नहीं झुकेंगे। जिला सचिव ने कहा कि दाउदनगर के अनुमंडल के 24 डीलरों पर कार्रवाई के लिए नोटिस जारी की गई है, जिनमें डीलर संघ के नेता एवं सक्रीय डीलर शामिल हैं। इसी पर रोष जताते हुए दाउदनगर अनुमंडल के डीलर अपनी-अपनी अनुज्ञप्ति के साथ बाजार समिति परिसर में आयोजित बैठक में पहुंचे हैं। श्री सिंह ने कहा कि वे लोग डीलरों के नाम और उनके पंचायत लाइसेंस नंबर के साथ सूची अनुमंडल पदाधिकारी को देंगे और उनसे आग्रहपूर्वक कहेंगे कि वे लोग लाइसेंस देने के लिए तैयार हैं।चिंहित डीलरों का लाइसेंस ही रद्द नहीं किया जाए, बल्कि सभी डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए, लेकिन वे लोग दबाव के आगे नहीं झुकेंगे और मांगों को माने जाने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। इस मौके पर एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह यादव,विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह ,आफताब आलम, धर्मेंद्र कुमार ,कृष्ण मुरारी शर्मा, सूर्यदेव प्रसाद ,प्रमोद कुमार समेत अन्य डीलर उपस्थित थे।