भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव एवं रेड क्रॉस दाउदनगर उपशाखा के सचिव डा. प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच मंगलवार को भी कंबल वितरण किया गया।समाजसेवी चिंटू मिश्रा समेत अन्य लोगों ने गरीबों एवं जरूरतमंदों के घर पहुंच कर उन्हें कंबल प्रदान किया। चिंटू मिश्रा ने बताया कि रेड क्रॉस की दाउदनगर उप शाखा के सौजन्य से सोमवार की शाम पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर 150 गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया था, लेकिन कुछ जरूरतमंद लोग वंचित रह गए थे, जिनके घर पर जाकर कंबल प्रदान किया गया। ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड में राहत मिल सके।इस मौके पर मुकेश मिश्रा, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।