49 किलोमीटर बनेगा मानव श्रृंखला


जल जीवन हरियाली ,नशा मुक्ति, बाल विवाह उन्मूलन, दहेज प्रथा उन्मूलन को सफल बनाने के लिए 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला की सफलता हेतु एक बैठक का आयोजन डायट तरार में बीडीओ जफर इमाम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि मानव श्रृंखला सरकार का ड्रीम प्रोडक्ट है। मानव श्रृंखला को सफल बनाना हम सभी का दायित्व है और इसके लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। दाउदनगर प्रखंड में 49 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है।एन एच स्थित मेन रोड पर पथरकट्टी से लेकर अरई मोड (ठाकुर बिगहा) तक 18 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनायी जा रही है। तीन सब रूट बनाए गए हैं। मानव श्रृंखला में दाउदनगर प्रखंड के 61 हजार से भी अधिक लोग शामिल होंगे, जिनमें स्कूली छात्र-छात्राएं ,विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, जीवीका सदस्य आदि शामिल हैं। जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जायेगी और उनसे सहयोग करने की अपील की जाएगी यह संख्या बढ़ भी सकती है।49 सेक्टर एवं 490 सब सेक्टर बनाया गया है।25 जोनल पदाधिकारी एवं 12 सुपर जोनल पदाधिकारी बनाए गए हैं। बैठक के दौरान सब जोनल एवं सुपर जोनल का मिलान किया गया और दोनों को निर्देश दिया गया कि अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ बैठक कर लें।अपने लिए प्रतिनियुक्ति स्थल का निरीक्षण कर लें। बीडीओ ने कहा कि मानव श्रृंखला के दौरान एंबुलेंस पेयजल आदि की भी व्यवस्था की गई है।बैठक के बाद महा विद्यालय के खेल मैदान में मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम के साथ उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया।बीडीओ ने कहा कि सभी लोग इसी तरह से पूर्वाभ्यास कराएं,ताकि सफलतापूर्वक मानव श्रृंखला बनायी जा सके। इस बैठक में नगर परिषद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी, नगर प्रबंधक मोहम्मद शफी अहमद,सीडीपीओ श्वेता कुमारी ,मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार ,जीविका के बीपीएल मोहम्मद आरिफ, बीइओ रवींद्र कुमार सिंह, मोहम्मद ऐनुल हक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.