दाउदनगर के कुचा गली स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन का 16 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय मेहता,जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, डा. उदय नारायण सिंह, विद्यालय के निर्देशक नीरज कुमार गुप्ता उर्फ महेश टंडन आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया ।इस मौके पर शिक्षक वृंद सुमन पांडेय ,नवीन पांडेय ,संतोष शर्मा, सन्नी गुप्ता ,वीणा कुमारी, प्रिया कुमारी, लीलावती कुमारी,राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर आयोजित टैलेंट क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।प्रथम पुरस्कार ग्रुप ए से सुधांशु कुमार( वर्ग -छह) तथा ग्रुप बी से संतोष कुमार( वर्ग -प्रथम) को द्वितीय पुरस्कार ,जानवी राज (वर्ग -चतुर्थ), अमरकांत कुमार( वर्ग- प्रथम), खुशी कुमारी( वर्ग -प्रथम)तथा तृतीय पुरस्कार सुनीता कुमारी (वर्ग- तृतीय ),राजा कुमार (वर्ग-सप्तम), अरुण कुमार (वर्ग -षष्ठ), हर्ष कुमार (वर्ग -षष्ठ),सानिया कुमारी (वर्ग- अष्टम) तथा सुनील कुमार( वर्ग- अष्टम )ने पुरस्कार प्राप्त किया.इस मौके पर अश्विनी तिवारी जी ने भारत की प्रबल संस्कृति अपनाने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सुशासन का महत्व समझाया।प्रो. अवधेश सिंह ने राष्ट्रभक्ति को सर्वोपरि बताया तथा निदेशक ने लगातार अभ्यास करते रहने की प्रेरणा दी । दीनू प्रसाद गुप्ता ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।