अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सल रंग महोत्सव में कला प्रभा संगम के कलाकारों ने बिखेरा जलवा


दाउदनगर के कलाकारों ने देहरादून में धमाल मचाते हुए आठ पुरस्कार पर कब्ज़ा कर औरंगाबाद जिले का नाम रौशन किया है।जिससे पूरे शहर में खुशी का माहौल है।
यूनिवर्सल सांस्कृतिक शोध नाट्य अकेडमी द्वारा देहरादून में आयोजित अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सल रंग महोत्सव 2019 में जिले के कलाकारों का जलवा रहा। महोत्सव में 18 राज्यो से आये 325 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। बिहार का प्रतिनिधित्व कला प्रभा संगम दाऊदनगर की टीम ने किया. महोत्सव में कलाकारों ने 10 नृत्य की विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी जिसमें आठ विधाओं में उन्हें सफलता मिली। बेहतरीन प्रस्तुति के बदौलत सफलता प्राप्त कर कलाकारों ने जिले के साथ- साथ राज्य का नाम रौशन किया। महोत्सव के डांस युथ प्रतियोगिता में गोविंदा राज एवं प्रिंस ने प्रथम,डुएट डांस जूनियर में ऋषभ एवं छोटू द्वितीय,ट्रियो डांस सिनियर में स्नेहल ,कोमल, काजल ने द्वितीय,ग्रुप डांस मॉडर्न ओपन में गोविंदा,चंदन एण्ड कंपनी, ग्रुप डांस फोक ओपन में चंदन,विवेक, धीरज,अजित, बजरंगी की टीम ने द्वितीय, ग्रुप डांस फोक जूनियर में संजना,प्रीति,अदिति, कोमल व काजल की टीम ने तृतीय,सोलो डांस सिनियर में आदर्श कुमार ने तृतीय स्थान पाकर पुरस्कार जीता साथ ही सोलो डांस जूनियर में प्रिंस गोस्वामी ने स्पेशल अवार्ड प्राप्त किया।वहीं देहरादून में आयोजित यूनिवर्सल रंग महोत्सव में अपनी बेहतर प्रस्तुति के बदौलत राज्य का नाम ऊंचा करने वाले कलाकारों का हौसला आफजाई करने और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने वाले जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व राजद के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा को भी सम्मान मिला अकेडमी के सचिव नाट्यभूषण डॉ अनुज राजपूत एवं प्रेसिडेंट डॉ राखी राजपूत ने कलाकारों के माध्यम से उनके लिए कला रत्न सम्मान भेजा संस्था के अध्यक्ष अंजन सिंह विक्की ने कहा कि डॉ चंद्रा हमेशा कलाकारों को बढ़ावा देते है और हर संभव मदद करते है इसके अलावा अकेडमी ने संस्था को सदैव सहयोग करने वाले विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता, सीईओ आनंद प्रकाश एवं होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ मनोज कुमार के लिए विशेष आभार एवं शुभ संदेश भेजा।इधर आठ पुरस्कार जीतने के बाद जिले के लोगों ने हर्ष जताते हुए कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।साथ डाँ प्रकाश चन्द्रा के तरफ से यूनिवर्सल सांस्कृतिक शोध नाट्य अकेडमी के सदस्यों को भी सप्रेम भेंट प्रदान की गई। टीम के साथ कलाकार मनोज मुस्कान, कोरियोग्राफर चंदन चौरसिया, सोनू सिंह,देव शर्मा, शिवनंदन,वाजिद आदि थे।टीम के निदेशक विजय चौबे, रॉकी केशरी समेत अन्य कलाकारों ने जीत की बधाई दी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.