एक सप्ताह तक दाउदनगर में दिन के समय बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.कनीय विद्युत अभियंता (प्रोजेक्ट) भास्कर कुमार ने बताया कि 33 हजार केबी के बिजली तार को बदले जाने का कार्य शुरू हो रहा है, जिसके कारण तीन जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक प्रतिदिन बिजली आपूर्ति बंद रखने का अनुरोध संबंधित एजेंसी द्वारा किया गया है।लेकिन करीब एक सप्ताह तक 10 बजे से चार बजे तक ही बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित अवधि से पहले ही बिजली से संबंधित आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें।संबंधित एजेंसी द्वारा 33 हजार केवी के पुराने तार को बदले जाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण उक्त अवधि में दाउदनगर में बिजली ठप रहेगी।