
दाउदनगर अनुमंडल के गोह प्रखंड के दादर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वेंकटेश शर्मा के आग्रह पर झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी राजेश सिंह ने कैंसर पीड़िता मालती देवी को आर्थिक सहायता की।श्री शर्मा ने बताया कि दादर निवासी सुकेश्वर पासवान कि पत्नी मालती का दिल्ली एम्स में ढाई साल पहले चंद्रकांति देवी कैंसर फाउंडेशन के माध्यम से ऑपेरशन करवाया गया था, लेकिन पैसे के अभाव के कारण मालती दुबारा इलाज के लिए नहीं जा सकी। मालती कुछ दिन पहले आयी एवं अपनी परेशानी बतायी।वेंकटेश ने मालती की समस्या झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी राजेश से बताया राजेश सिंह ने आर्थिक सहायता करते हुए आगे भी ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए मदद करने का आश्वासन दिया।वेंकटेश ने कहा कि सरकार को चाहिये कि ग्रामीण इलाकों में भी बड़े बड़े सरकारी अस्पताल खोले जाएं, ताकि गांव के गरीब लोग आसानी से अपना इलाज करा सकें