
दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर पंचायत स्थित वनबिगहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट की घटना हुई है, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।घायलों में से एक अर्जुन कुमार को पीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में रेफर कर दिया है।जिसमें एक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घायल होने वाले में वनबिगहा गांव निवासी अर्जुन कुमार, रामानुज कुमार ,मीना देवी ,रितिक रोशन कुमार ,दिनेश सिंह शामिल हैं।घटना के संबंध में दाउदनगर थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि अर्जुन कुमार अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से घर जा रहा था, उसी दौरान पहले से घात लगाए नामजद लोंगो मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।जब अर्जुन के परिजन पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि घटना की सूचना मिल चुकी है और घटना की तहकीकात की जा रही है।