दाउदनगर थाना की पुलिस ने कनाप गांव के एक खेत से 11 लीटर 600 ग्राम देसी महुआ शराब बरामद किया है।यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर दाउदनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गई।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि बैगन के खेत में 40 पीस 200 ग्राम का देसी महुआ शराब 58 पीस जब्त किया गया। इस संबंध में एक धंधेबाज को नामजद आरोपित बनाते हुए एक प्राथमीकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गई है।