

नए साल के जश्न में बुधवार को शहर पूरी तरह डूबा रहा।
अनुमंडल मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक नव वर्ष आस्था व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। हैप्पी न्यू ईयर की धूम रही। लोगो ने खुशियां मनाई और मंदिरों में पूजा कर सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की। रात 12 बजते ही लोगों ने साल 2019को अलविदा कर दिया और वर्ष 2020 का शानदार तरीके से स्वागत किया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में एक-दूसरे को गिफ्ट देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।।
नव वर्ष को लेकर बुधवार की सुबह मंदिरों में काफी भीड़ भाड़ बनी रही। महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान मंदिर,काली स्थान घाट स्थित सूर्यमंदिर,मौलाबाग स्थित सूर्यमंदिर समेत अन्य मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना किया और नए वर्ष में सुखमय जीवन व्यतीत करने की भगवान से प्रार्थना की। मंदिरों में सुबह से ही दर्शन करने एवं पूजा पाठ करने वालों की भीड़ उमड़ी रही।
पिकनिक का लिया आनंद :
लोगों ने खासकर युवाओं ने पिकनिक स्पॉट पर जाकर पिकनिक का जमकर आनंद लिया। ठंड के बावजूद सोन नदी तट के
दाउदनगर नासरीगंज पुल की ओर स्थित जमालपुर घाट , पुराना शहर स्थित काली स्थान घाट, सिपहां पुल समेत अन्य पिकनिक स्पॉट के पास लोगों ने जाकर पिकनिक का आनंद लिया। कहीं कहीं तो पिकनिक का आनंद लेने के लिए लोग सपरिवार पहुंचे हुए थे।सुरक्षा के मद्देनज़र इन जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़:
नए साल के मौके पर लोगों ने अपने दोस्तों, परिवारीजनों व परिचितों को शुभकामना संदेश मंगलवार से ही भेजना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्स एप, ट्विटर पर शाम से ही बधाई संदेशों का आदान-प्रदान तेज हो गया। वाट्स एप पर बने ग्रुपों पर भी नए साल के मौके पर अपनी भावनाओं का इजहार किया गया।
