
स्थानीय दुर्गा क्लब में यश ग्रुप ऑफ स्कूल के यश ई- स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं पुराने वर्ष की विदाई तथा नए साल के आगमन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस मौके पर संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। गीत ,संगीत ,नृत्य, नाटक की प्रस्तुति की गई।जिसका निर्देशन प्रबुद्ध भारती के कलाकार मास्टर भोलू ने किया।गीत संगीत से बच्चो ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।राम लीला नामक नाटक में हास्य व्यंग्य से लोग हंस हंस के लोट पोट हो गए।संस्था के निदेशक शंभु कुमार ने कहा कि शिक्षा को हर घर के दरवाजे तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है । यह संस्था टेक्नोलॉजी पर आधारित है।अपने बच्चों का क्लास के सारे एक्टिविटी को वेबसाइट पर देख सकते हैं।आज के परिवेश में खुद को ढालना होगा।2005 से यह जो कारवां शुरू हुआ है वह अब तक जारी है। कार्यक्रम का संचालन संजय तेजस्वी एवं सोनू मिश्र ने संयुक्त रूप से किया ।यस एकेडमी के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर शुशील पुष्प,मुन्नी,दिव्या कुमारी,मधु, रवि कुमार पांडेय, इं. गुलाम रहबर समेत काफी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।