प्रतियोगिता में 350 प्रतिभागियों ने लिया भाग


स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच (अम्बुज ट्रस्ट) ,दाउदनगर द्वारा मध्य विद्यालय संख्या एक में राष्ट्र गौरव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दाउदनगर अनुमंडल के 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया।सभी प्रतिभागियों को युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2020 को दुर्गा क्लब में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।इस प्रतियोगिता सफल बनाने में ट्रस्ट के सचिव
अजय पांडेय, सावन कुमार ,अर्जुन कुमार ,रामप्रवेश कुमार ,निर्भय कुमार ,शरद चंद्र पाठक ,दीपक पाठक उज्वल कुमार ,शमशाद आलम ,जयप्रकाश पण्डित ,दिनकर कुमार ,सुनील कुमार ,बिश्वजीत कुमार ,राहुल कुमार ,सोनू पाठक आदि ने सहयोग किया।यह प्रतियोगिता शिक्षक अनुज कुमार पांडेय,बीआरपी मोहम्मद ऐनुल हक ,मध्य विद्यालय सं.एक के प्रधानाध्यापक औरंगजेब आलम ,श्रीनिवास एवं वार्ड पार्षद बसन्त कुमार की देखरेख में सम्पन हुआ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.