
दाउदनगर प्रखंड के गढ़िया पंचायत स्थित छोरी बीघा गांव में शनिवार की रात अचानक आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई तथा घर में बांधा गया गाय एवं बछड़े भी जलकर मर गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में गौशाला में आग लगी जो पूरे घर में फैल गई और देखते-देखते घर में रखा गया अनाज, कपड़ा ,जेवरात समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गए ।आग लगने से गृह स्वामी अजय यादव बेघर हो चुके हैं। घटना की सूचना दाउदनगर थाना में दी गई है साथ ही पशु चिकित्सा कार्यालय दाउदनगर में भी इसकी सूचना दी गई है ।मौके पर पहुंचकर यादव महासभा के अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने परिजनों की संता प्रदान किया तथा मदद का आश्वासन दिया।वहीं सूचना मिलते ही इलाके के सुप्रसिद्ध समाजसेवी व रेडक्रॉस दाउदनगर उपशाखा के सचिव डॉ प्रकाश चन्द्रा ने अपने निजी राशि से सामग्री उपलब्ध कराया ।कहा कि इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित के साथ हैं।
इस अवसर पर समाजसेवी चिन्टू मिश्रा, राव मनीष यादव, मुकेश मिश्रा, सिक्कू राय, नीतीश यादव,रवीश कुमार, सोनू खान, अंगीरा भगत उपस्थित रहे।