

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर के सचिव डॉ प्रकाश चन्द्रा द्वारा मौसम में अचानक हुए परिवर्तन से उत्पन्न शीतलहर व भयंकर ठंढ को देखते हुए दाउदनगर में पासवान टोली, तकिया पर, पुरानी शहर चौक, बड़ी मस्जिद, गुलाम सेठ चौक और माली टोला रोड में अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध करायी गई।इस अवसर पर समाजसेवी चिन्टू मिश्रा, अंगीरा भगत, डेरोमन दीपक, सिक्कू राय,मोनू तातिया आदि कई सहयोगी उपस्थित रहे।डॉ प्रकाश चंद्रा ने सभी को इस भयंकर ठंड से बचने के लिए सचेत किया। खासकर बच्चों व बुजुर्गों को अगर बहुत जरूरी कार्य न हो तो घर मे ही समय ब्यतीत करने की सलाह दी।कहा गया कि उनके सहयोगियों द्वारा इस संदेश के माध्यम से जागरूकता फैलायी जा रही है। वहीं समाजसेवी चंदन कुमार गुप्ता द्वारा शुक्रवार की रात कसेराटोली, शुक बाजार के पास, हनुमान मंदिर के सामने, चावल बाजार, शनि मंदिर के सामने अलाव की व्यवस्था की गई।समाजसेवी ने कहा कि ठंड बहुत ज्यादा है, जिसे देखते हुए उनके सौजन्य से 5 स्थानों पर अलाव की ब्यवस्था की गई है।