
अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं मोड़ पर बिजली बिल विभाग द्वारा चलाये गए अभियान के दौरान बकाया बिजली बिल वाले आठ बिजली कनेक्शन धारियों का बिजली कनेक्शन काटा गया। यह अभियान कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार के नेतृत्व नेतृत्व में चलाया गया बताया गया कि दो हजार से अधिक बकाया बिजली बिल वाले कनेक्शन धारियों का कनेक्शन काटा जा रहा है।यह अभियान लगातार जारी रहेगा।जो बिजली उपभोक्ता बकाया बिजली बिल नहीं जमा करेंगे, उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।उन्होंने सभी कनेक्शन धारियों से अपील करते हुए कहा है कि अपना बकाया बिजली बिल जल्द से जल्द जमा कर दें और प्रतिमाह आवश्यक रूप से बिजली बिल जमा करें।