
दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी ने दाउदनगर थाना का निरीक्षण करते हुए थाना के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव भी मौजूद रहे एसडीपीओ द्वारा कांडों की समीक्षा की गई और लंबित कांडों का निष्पादन त्वरित गति से करने का आदेश दिया गया। एसडीपीओ ने कहा कि लंबित कांडों का निष्पादन जल्द से जल्द अनुसंधानकर्ता करें।अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए लंबित कांडों का निष्पादन हर हालत में करें ,अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है।कुर्की जब्ती एवं वारंटो का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सघन गश्ती बढ़ाने का आदेश दिया गया।इस मौके पर दाउदनगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अरमान, रंजीत कुमार चंद्र शेखर कुमार, एसडीपीओ कार्यालय के रीडर प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।