नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 की वार्ड पार्षद रीना देवी उर्फ रीमा देवी ने नगर परिषद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन देकर नगर परिषद क्षेत्र में अलाव की ब्यवस्था करने की मांग की है।आवेदन में उन्होंने कहा है कि ठंड के मौसम में तापमान में कमी हो जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मौसम विभाग के अनुसार आगे और भी ठंड बढ़ेगी एवं पारा नीचे जाएगा।इसलिए नगर परिषद क्षेत्र के चौक चौराहों पर अलाव की आवश्कता है।सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष अलाव का ब्यवस्था करायी जाती रही है।इस वर्ष भी यह व्यवस्था शुरू हो जाना चाहिए थी।