सीएसपी संचालक के साथ मारपीट
दाउदनगर के एक सीएसपी संचालक ने एक युवक एवं उसके साथियों पर गाली गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी है. पुराना शहर के वार्ड संख्या दो कायस्थ टोला निवासी सुमित कुमार भारती भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक हैं और इनके द्वारा दर्ज करायी गई .प्राथमिकी में पुराना शहर गुलाम सेठ चौक निवासी गणेश कुमार को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि आरोपित द्वारा सूचक से प्रति माह ग्राहक सेवा केंद्र चलाने के लिए कथित तौर पर तीन हजार रुपये की मांग की जाती थी और कहा जाता था कि नहीं देने पर तुम्हारे खिलाफ यूट्यूब पर लाइव न्यूज़ चला देंगे.प्राथमिकी में कहा गया है कि पैसा देने से इनकार करने पर कुछ माह से ग्राहक सेवा केंद्र का प्रचार करने की बात कह कर दस हजार रुपये की मांग की जाने लगी .प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि शनिवार की सुबह आरोपित ने अपने साथी प्रेम कुमार एवं सचिन कुमार एवं कुछ अज्ञात लोगों के साथ तीन मोटरसाइकिल से आकर उससे दस हजार रुपये की मांग की .नहीं देने पर सूचक और सूचक के परिजनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसका वीडियो क्लिप भी सूचक के पास है।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.