
नगर परिषद द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसमें दर्जनों सफाई कर्मियों एवं टेंपो के साथ भाग लिया ।रैली नगर परिषद से आरंभ होकर थाना रोड, फाटक चौराहा होते हुए मौलाबाग तक गई और मौलाबाग से वापस अब्दुल बारी पथ, पटवाटोली नगरपालिका मैदान में आकर समाप्त हो गई ।वक्ताओं ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाया जा रहा है। लोगों में समझ होनी चाहिये कि शहर को साफ रखना है ।तभी हम अपने घर परिवार के साथ शहर को भी साफ रख सकते हैं ।रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं जहां-तहां कूड़ा न फेंकने की सलाह दी गई। लोगों को बताया गया कि कड़े के लिए निर्धारित स्थल पर ही कूड़ा डालें ।नालियों में कूड़ा न डालें। जहां कूड़ेदान बना हो, वहीं उसका प्रयोग करें। शहर को साफ रखना नगर परिषद के साथ-साथ नागरिकों का भी दायित्व है।नागरिक सहयोग करेंगे, तभी शहर को स्वच्छ रखा जा सकता है।उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह, संतोष कुमार, सतीश कुमार ,जितेंद्र पासवान, दिनेश प्रसाद प्रशांत कुमार, सोहेल अंसारी आदि मौजूद थे।