
प्रखंड के अरई निवासी शिक्षक रजनीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर सड़क पर स्थित पेड़ को हटवाने की मांग की है।पत्र की प्रति डीएम एवं एसडीओ को भी दी गई है।आवेदन में उन्होंने कहा है कि औरंगाबाद जिलांतर्गत गया-दाऊदनगर रोड में तिलकपुरा मोड़ से सिहाड़ी नहर के बीच में स्थित यह शीशम का पेड़ रोड पर झुका हुआ है तथा आए दिन इससे रात्रि में दुर्घटनाएं हो रही हैं ,जो भयंकर जान-माल की क्षति का कारण बन सकती है।आवेदन के साथ संलग्न फोटो में उक्त पेड़ तथा उससे दुर्घटनाग्रस्त हुए शमशेरनगर निवासी उनके मौसेरे भाई प्रिंस की कार है।उनका सौभाग्य था कि वे बच गए।यह सरकारी जमीन पर स्थित पेड़ है।उन्होंने दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते इस पेड़ को हटाने हेतु उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि यह व्यापक जनहित का मामला है।