नगर परिषद द्वारा पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर नए सिरे से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।वार्ड संख्या 2,3, 4,5 एवं छह के लोगों को आवागमन करने में इससे सुविधा होगी। गौरतलब हो कि पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर सड़क के बीचों-बीच से यह पुलिया पार करता है। वार्ड संख्या छह में मोहम्मद इस्लाम शेख के होटल के पास का पुलिया टूट जाने के कारण आम नागरिकों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी ।यहां तक कि तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन तक मुश्किल हो रहा था।इसी पुलिया से होकर उक्त वाहनों के आवागमन का मुख्य रास्ता है। टूटे हुए पुलिया में गिरने से कई लोग चोटिल भी हो चुके थे ।नगर परिषद द्वारा मोहम्मद इस्लाम शेख के पास होटल के पास नए सिरे से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड संख्या छह के वार्ड पार्षद सोहेल अंसारी ने बताया कि नया पुलिया के निर्माण के लिए उन्होंने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को एवं मुख्य पार्षद को पूर्व में पत्र भी लिखा था और अब जाकर इसका निर्माण कराया जा रहा है।विदित हो कि पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर प्रतिदिन सुबह में बड़ा बाजार भी लगता है, जहां दाउदनगर शहर के विभिन्न वार्डों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग सब्जी खरीदने एवं मछली खरीदने पहुंचते हैं।
पांच पुलिया के निर्माण कराने की मांग :
वार्ड पार्षद ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड में पांच स्थानों पर पुलिया निर्माण कराने की मांग की थी।नील कोठी में जवाहर राम के घर के पास,पिराहीबाग में डॉर्ड अस्पताल मोड़ के पास, नील कोठी मोड़ दिनेश तांती के घर के पास ,गुलाम सेठ चौक इस्लाम शेख के पास ,गुलाम सेठ चौक मंदिर के पास एवं गुलाम सेठ चौक मुनीब चौधरी के घर के पास पुलिया निर्माण कराने का मांग उनके द्वारा नगर परिषद से किया गया है।