
दाउदनगर बारुण रोड के अंछा मोड़ पर स्थित जय मां वस्त्रालय एवं रेडीमेड कपड़ा दुकान से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली। घटना की जानकारी दुकान मालिक जागा बिगहा निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह को सोमवार की सुबह हुई। दुकान मालिक का कहना है कि अज्ञात चोरों द्वारा करीब 7 से आठ लाख रुपये की संपत्ति चुरा लिया गया है।चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का केबल तार भी काट दिया और दुकान में सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर मशीन, साड़ी, कंबल, जींस ,जैकेट ,चादर ,गमछी, लूंगी और कैश काउंटर से लगभग 20 हजार नगद ,कपड़े के बिल का फाइल आदि चुरा लिए।चोरों द्वारा पीछे वाले गेट का ताला तोड़कर और दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में दुकान मालिक द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गई है।घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल पर छानबीन की।
पेट्रोलिंग कराने की मांग :
वहीं, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बसंत बादल ने चोरी की इस घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन करने की मांग करते हुए कहा है कि अंछा मोड़ पर कई दुकानों में पहले भी चोरी की घटनाएं घट चुकी है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अंछा मोड़ पर शराब की बिक्री होती है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि रात्रि में कम से कम दो से तीन बार पेट्रोलिंग कराने की जरूरत है और अंछा मोड़ पर रात्रि 8 बजे से 10:00 बजे तक पुलिस बल के तैनाती की जरूरत है।