
दाउदनगर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तरार के खेल मैदान पर आयोजित फुटबॉल मैच का उद्घाटन व्यापार मंडल दाउदनगर के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नु, गैनी पंचायत के मुखिया जमादार सिंह, पूर्व मुखिया संतन सिंह, समाजसेवी उग्रह सिंह, संजय सिंह ,सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष अमित यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।यह मैच औरंगाबाद और भोजपुर की फुटबॉल टीमों के बीच हुआ।अत्यंत रोमांचक मुकाबले में 45 मिनट के खेल में दोनों तरफ से एक-एक गोल किया गया।परिणाम न निकलने के कारण पेनाल्टी सूट के माध्यम से रिजल्ट निकाला गया,जिसमें भोजपुर के टीम ने एक गोल से विजयी हुई।आयोजक मंडली से जुड़े पिलछी गांव निवासी संजय सिंह एवं उग्रह सिंह ने बताया कि पहले भोजपुर की टीम ने एक गोल किया था।हाफ चांस के बाद औरंगाबाद की टीम ने भी एक गोल कर दिया।मैच का परिणाम नहीं निकलने पर पेनाल्टी प्लांटी सूट के माध्यम से भोजपुर ने जीत हासिल किया ।अतिथियों का स्वागत संजय सिंह ने किया।इस मौके पर पौथु पैक्स अध्यक्ष अआलोक कुमार उपस्थित रहे।सभी विजेता तथा उपविजेता को शील्ड प्रदान किया गया।