
दाउदनगर के नीमा खेल मैदान पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुनील मैथमेटिक्स क्लासेस के तत्वावधान में संस्था के निदेशक सुनील कुमार द्वारा यह आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ चुन्नु , युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण यादव, लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक ओमप्रकाश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता संजीत यादव एवं गौतम कुमार सामूहिक रूप से दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उसके बाद पहले राउंड में 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ओबरा प्रखंड के मोमिनपुर गांव निवासी आलोक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान अरवल जिला के परशुरामपुर गांव निवासी धनंजय कुमार एवं तीसरे स्थान पर हसपुरा प्रखंड के बंधु बिगहा गांव निवासी अमर कुशवाहा रहे।वहीं 1600 मीटर के दौड़ में प्रथम स्थान पर ओबरा प्रखंड के कुशा गांव निवासी रंजीत कुमार ,दूसरे स्थान पर पथरा गांव निवासी मंटू कुमार तथा तीसरे स्थान पर महावर गांव निवासी पंकज कुमार रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को संस्था के निदेशक सुनील कुमार के द्वारा मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया।बताया गया कि इस प्रतियोगिता में एक सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के रेफरी के रूप मे दयानंद शर्मा एवं सूर्य प्रकाश रहे।इस कार्यक्रम की देखरेख में सुशील कुमार अमरेश कुमार जितेंद्र कुमार आदि ने किया।
