
कैब एवं एनआरसी के विरोध में दाउदनगर के अल्पसंख्यक युवा सड़क पर उतर गए और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शहर में जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए एनआरसी और कैब का विरोध किया।दाउदनगर शहर के बाबाजी चौक से इब्राहिम शहीद,किला रोड होते हुए पुराना शहर गुलाम सेठ चौक,नगर परिषद रोड,शुक बाजार रोड,मुख्य बाजार होते हुए प्रदर्शन करते हुए युवा भखरुआं मोड़ तक गए और नारेबाजी करते हुए कैब एवं एनआरसी का को वापस लेने की मांग की।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे फैजान गजाली एवं सरफराज आलम समेत अन्य प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एनआरसी से मुसलमानों को केंद्र सरकार डरा रही है।यह बिल्कुल ही संविधान के खिलाफ है। कैब एवं एनआरसी कानून को लागू कर केंद्र सरकार द्वारा हिटलरशाही धौंस जमाया जा रहा है। इन लोगों ने प्रदर्शन के माध्यम से एनआरसी कानून एवं कैब को वापस लेने की मांग की।बताया गया कि यह प्रदर्शन दाउदनगर यूथ मोमिन मोर्चा द्वारा निकाला गया है, जिसमें सभी मुस्लिम संगठनों के लोगों ने भाग लिया है। इस मौके पर मोहम्मद शाहनूर उर्फ बिट्टू, डॉ. फिरदोस, शाहनवाज, मोहम्मद हकीम, मोहम्मद इनामुल हक आदि शामिल रहे।