
रविवार को दाउदनगर गया रोड स्थित लाला अमौना गांव में निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ० संजय कुमार (एम०बी०बी०एस०) के द्वारा मधुमेह, रक्तचाप, छाती रोग, हृदय रोग, गठिया आदि संबंधी मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया साथ ही मरीजों को मुफ़्त में दवाइयां दी गई।
आरिफ़ आलम, ज़फर आलम उर्फ पप्पू , मनोज कुमार, नंदू आदि के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया गया।
