राजद रक्तदान ग्रुप द्वारा एक महिला को रक्तदान कर महिला की जान बचायी गई।ग्रुप के सदस्य राहुल कुमार ने रक्तदान कर प्रखंड के केशराड़ी निवासी बुचिया देवी को रक्तदान किया।युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने बताया कि यह महिला अरविंद हॉस्पीटल में भर्ती हैं।इन्हें खून की जरुरत थी।जैसे ही इसकी जानकारी राजद रक्तदान ग्रुप को हुई तो राहुल ने पहुंच कर रक्तदान किया।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान जरुर करना चाहिए।इससे किसी की जिंदगी बच सकती है।