शुक्रवार को मौला बाग स्थित बड़ी नहर के पास अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गई।इस संबंध में ओबरा निवासी उदय चौधरी द्वारा एक लिखित आवेदन दाउदनगर थाना में दिया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वे वर्तमान में दाउदनगर के मौला बाग वार्ड 24में मकान बना कर रहते हैं ।वे दोपहर में नव निर्मित घर के बाहर बाइक लगा कर घर के अंदर गए थे।जब बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी।अज्ञात चोरों द्वारा उनके बाइक को चुरा लिया गया।