शहर में प्लास्टिक कैरी बैग प्रतिबंध होने के बावजूद इन दिनों खुलेआम इस्तेमाल हो रहा था। कई बार जुर्माने भरने के बाद बन्द करते थे फिर थोड़ी दिन बाद शुरू हो जाते थे ।आखिरकार छापेमारी अभियान चलाया गया जिससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा ।जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापेमारी टीम द्वारा शहर में प्लास्टिक कैरी बैग पर छापेमारी अभियान चलाया गया तथा जुर्माने की वसूली की गई। नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान कई दुकानों की जांच की गई और जिन दुकानों में प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल होता पकड़ा गया,वैसे दुकानदारों से जुर्माने की वसूली की गई।छापेमारी की शुरुआत नगर परिषद कार्यालय रोड से की गई ।जो भी प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल करते पकड़ा गया उसपर जुर्माना लगाया गया।।नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जुर्माने के रूप में कुल 2900 सौ रुपए की वसूली की गई है। नगर प्रबंधक मो.सफी अहमद ने बताया कि प्रावधान के अनुसार किसी भी व्यक्ति( निर्माता, उत्पादक, आयातक ,खुदरा विक्रेता, सड़क पर विक्रेता, स्टॉकिस्ट इत्यादि) के साथ पॉलीथीन पकड़े जाने पर जब्त तक करते हुए जुर्माना लगाने का प्रावधान है जिसके तहत समय-समय पर कार्रवाई की जाती है और गुरुवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर यह कार्रवाई की गई।प्रतिदिन औचक छापामारी अभियान चलाया जाता रहेगा। छापेमारी के समय नगर प्रबंधक मो. शफी अहमद ,प्रभारी प्रधान सहायक राम इंजोर तिवारी, समेत अन्य नप कर्मी उपस्थित थे।