कैंसर पीड़ित बच्चे को है आर्थिक सहयोग की जरूरत


गया जिला के बेलागंज प्रखंड के विकास कुमार उर्फ चिंटू का पांच वर्षीय पुत्र सोहम चतुर्थ स्टेज के कैंसर से संघर्ष कर रहा है।दाउदनगर अनुमंडल के गोह प्रखंड के दादर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वेंकटेश शर्मा से विकास ने अपने पुत्र के इलाज हेतु सहयोग मांगी थी। वेंकटेश ने दिल्ली एम्स जाकर सोहम को दिखाने के अलावा आर्थिक सहयोग भी करवाया था।वेंकटेश ने बताया कि सोहम के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है,लेकिन इलाज लंबी अवधि तक चलने एवं नजदीक अस्पताल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण अधिक पैसों की आवश्यकता है, परन्तु परिवार वालों की आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि लंबे समय तक इलाज जारी रख सकें।सामाजिक कार्यकर्ता श्री शर्मा ने आर्थिक सहायता करते हुए कहा कि सरकार को कैंसर रोगीयों कि बढ़ती संख्या एवं इसके गंभीरता को देखते हुए कैंसर अस्पताल बड़े बड़े शहरों में खोलने के अलावे छोटे शहरों में भी खोलवाना चाहिए।वर्तमान में जो अस्पताल हैं, उनमें बेड कि संख्या बढ़ायी जाए।रोगी का सम्पूर्ण खर्च सरकार वहन करे। रोगी के अलावे दो सहायक को आने जाने एवं ठहरने की मुफ्त व्यवस्था होनी चाहिए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.