
दाउदनगर गोह गया रोड स्थित मखरा मोड़ के पास पुल की रेलिंग तोड़कर एक ट्रक पलट गया।हांलाकि, इस दुर्घटना में किसी के हताहत या जख्मी होने की सूचना नहीं है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर आलू लदा हुआ था,जो रोहतास जिले के डेहरी से दाउदनगर होते हुए गया जिला के टेकारी जा रहा था।मखरा के पास पहुंचते ही ट्रक असंतुलित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सड़क के चाट में जाकर पलट गया।