
अनुमंडल अस्पताल के सभाकक्ष में दाउदनगर दिव्यांग मंच द्वारा दिव्यांगों की दशा और दिशा विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुलतानिया,अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा. राजेश कुमार सिंह, चिंटू मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।गोष्ठी समारोह में भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा भी शामिल हुए।समारोह की अध्यक्षता दाउदनगर दिव्यांग मंच के अध्यक्ष राकेश कुमार ने की।वक्ताओं द्वारा दिव्यांगों के दशा और दिशा विषय पर अपने- अपने विचार व्यक्त किए गए ।इस बात पर भी चर्चा की गई कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को किस प्रकार उपलब्ध कराया जा सके। दिव्यांगों को उनका समुचित अधिकार कैसे मिल सके।उन्हें सहायता किस प्रकार उपलब्ध करायी जाए ।एसडीओ ने दिव्यांगों की समस्याओं के समाधान के लिए समस्याओं को चिन्हित कर लिखित रूप से अवगत कराने को कहा ।कहा गया कि सरकार दिव्यांगों के उत्थान के लिए सकारात्मक प्रयास कर रही है। सरकारी कार्यालयों में रैंप की व्यवस्था की जा रही है,ताकि कार्यालयों एवं पदाधिकारियों के पास तक पहुंच पाने में दिव्यांगों को सुविधा हो। इस मौके पर डीआईडी कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार, सचिव पारसनाथ, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अध्यक्ष जुनैद खान आदि उपस्थित थे।